Mother-to-be Mira Rajput has found a liking for beetroot chai. Mira and Shahid, who have a two-year old daughter Misha Kapoor, are about to be parents again soon and the good-looking couple seem pretty excited about the prospect of welcoming another kid in their family. Here in this video we are sharing how Mira is keeping herself fit with this tea in her pregnancy diet. Watch this video to see the full story. #MiraRajputPregnancy #beetrootTea #ShahidKapoor
अगर आप मीरा राजपूत को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं तो आपने उनकी स्टोरी में देखा होगा जिसमें उन्होंने पोस्ट किया था कि वह चुकंदर चाय पी रही है। आपको बता दें प्रेगनेंसी में चुकंदर चाय पीना बहुत फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं चुकंदर चाय पीने के फायदे। चुकंदर में प्रचुर मात्रा में आयरन होता है जो शरीर में आयरन के साथ-साथ खून की कमी को पूरा करता है। इसलिए प्रेगनेंसी में जब कभी खून की कमी हो तो तुरंत इसका सेवन शुरू कर देना चाहिए।